
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर एचपीएमसी के एप्पल कांस्ट्रेट को बंपर रिस्पांस मिला है। महज 7 दिन के भीतर अमेजन पर एचपीएमसी एप्पल कांस्ट्रेट की 600 बोतलें बिक गई हैं। देश के सभी महानगरों के लोगों ने एचपीएमसी के एप्पल कांस्ट्रेट की होम डिलीवरी प्राप्त की है।
एचपीएमसी अब 24 बोतलों की ताजा खेप अमेजन पर बेचने के लिए भेजने वाला है। इतना ही नहीं अब एचपीएमसी एप्पल साइडर विनेगर की भी अमेजन पर बिक्री करेगा। देश-विदेश में प्रचलित अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ भी एचपीएमसी करार करने की तैयारी कर रहा है।
देश-विदेश के लोगों को ऑनलाइन एचपीएमसी के उत्पाद मिल सकें इसके लिए हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम ने अमेजन के साथ समझौता किया था। इससे पहले एचपीएमसी के उत्पाद एजेंसियों के माध्यम से बिकते थे, जिसमें कई तरह के फर्जीवाड़े होते थे। आने वाले दिनों में ऑनलाइन बिक्री के लिए एचपीएमसी के अन्य उत्पाद भी जोड़े जाएंगे। एचपीएमसी के ठियोग के पराला प्लांट में एप्पल साइडर विनेगर की पैकिंग की गई है।
एचपीएमसी के महाप्रबंधक सन्नी शर्मा ने कहा कि निगम के उत्पादों की मांग देशभर में बढ़ती जा रही है। अमेजन के माध्यम से उत्पादों की बिक्री का अच्छा रिस्पांस मिला है। जल्द ही एप्पल साइडर विनेगर सहित अन्य उत्पाद भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।