टीजीटी आर्ट्स के 425, नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पदों पर होगी भर्ती; जानें

HP Rajya Chayan Aayog Recruitment 425 posts TGT Arts 343 Non-Medical and 169 posts of Medical

लंबे समय से टीजीटी भर्ती की राह ताक रहे अभ्यर्थियों के राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी के 937 पद भरने के लिए चिट्ठी पहुंच गई है। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राज्य चयन आयोग से पदों पर भर्ती शुरू करने का आग्रह किया है। हालांकि, सिंगल विंडो और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम के लागू करने की योजना के तहत आयोग ने भर्ती की मांग को ऑनलाइन भेजने के लिए विभाग से पत्राचार किया है।

20 मार्च तक सिंगल विंडो सिस्टम के शुरू होने की उम्मीद है। सिस्टम के शुरू होने से विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम 20 मार्च तक शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे। अब उम्मीद है कि सिंगल विंडो सिस्टम के संचालित होते ही टीजीटी के 937 पदों के लिए आयोग भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा। इस माह के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत विद्यार्थियों को बार-बार आवेदन करने से छुटकारा मिलेगा। आवेदन से लेकर परीक्षा के आयोजन तक तमाम प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

इन पदों को भरने की भेजी गई है मांग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को टीजीटी आर्ट्स के 425, नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पदों को भरने की मांग भेजी गई है। अब विभाग सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होते ही इस मांग को ऑनलाइन माध्यम से भेजेगा। इसके बाद आयोग इन पदों को विज्ञापित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी के पदों को भरने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। आयोग सिंगल विंडो सिस्टम को शुरू कर रहा है ऐसे में विभाग को मांग ऑनलाइन भेजने का आग्रह किया गया है। 20 मार्च तक सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *