उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- HRTC इस साल खरीदेगा 1000 नई बसें, 600 का ऑर्डर जारी

Deputy CM Mukesh Agnihotri said HRTC will buy 1000 new buses this year order for 600 issued

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी इस साल 1,000 नई बसें खरीदेगा। पुरानी बसों से इन्हें बदला जाएगा। 600 बसों की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसमें 327 इलेक्ट्रिक बसें भी हैं। जिन रूट पर सवारियां कम होंगी, वहां टेंपो ट्रैवलर चलेंगे। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल पर अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन बनाने को 110 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

सरकार 1,500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की योजना बना रही है। इसे विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा। एचआरटीसी का बेड़ा (फ्लीट) बदलने के लिए चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है। वर्तमान में 327 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर जारी किया गया है। इन्हें डिलीवर करने के लिए बस निर्माण कंपनी ने 11 महीने का समय मांगा है।

इलेक्ट्रिक बसों की लागत प्रति बस लगभग 1.25 करोड़ रुपये होगी। इन बसों के रखरखाव के लिए अगले 10 वर्षों तक वही कंपनी जिम्मेदार रहेगी, जो इन्हें सप्लाई कर रही है। एचआरटीसी अपने स्तर पर 250 डीजल बसें खरीदेगा। पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए 100 टेंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से यह खरीद की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार टाइप-2 इलेक्ट्रिक बसों में कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने इस बदलाव की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *