कॉलोनी में आग, दस कमरे राख, जिंदा जला कर्मचारी; क्वार्टरों में फंसे 16 कर्मी सुरक्षित निकाले

 

Fire incident in the residential colony of the 48 MW hydro power project under construction in Chanju

चांजू में निर्माणाधीन 48 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की आवासी कॉलोनी में आग लगने से दस कमरे राख हो गए, जबकि एक कर्मचारी जिंदा जल गया। मृतक की पहचान बिंदू पुत्र धर्मचंद निवासी गांव संगेड़, डाकघर रजेरा के रूप में हुई है। यह कर्मी पावर प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आग किन कारणों से लगी, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। आग से करीब 40 लाख का नुकसान हो गया, जबकि 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

शुक्रवार को कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ उसने होली मनाई। शाम को वह आराम करने के लिए अपने कमरे में चला गया। रात को अचानक काॅलोनी में आग लग गई। चंद मिनटों में आग पूरी कॉलोनी में फैल गई। कॉलोनी में रहने वाले अन्य कर्मचारी आग की चपेट में आने से पहले वहां से निकल आए, लेकिन बिंदू जब अपने कमरे से नहीं निकला तो अन्य कर्मचारियों ने उसका दरवाजा खोलने का प्रयास किया। लेकिन, दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर बिंदू धुएं से दम घुटने से बेसुध हो गया था। इस बीच वह आग की चपेट में आने से झुलस गया। जब तक उसे कमरे से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जलने के कारण मौत हो चुकी थी। कॉलोनी में आग करीब रात 11:00 बजे लगी।

कंपनी के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने पानी फेंककर आग को बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की टीम 40 किलोमीटर दूर तीसा से मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने पानी की बौछार कर आग को तो बुझाया, लेकिन तब तक कमरे में फंसे बिंदु कुमार की मौत हो चुकी थी। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *