
हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में हुई सदस्य सुविधा समिति की बैठक में विधायकों ने गाड़ी में झंडी लगाने की अनुमति देने और विधानसभा सचिवालय से लिए जाने वाले रियायती लोन की सीमा बढ़ाने का मामला उठाया। इस अवसर पर पूर्व विधायकों से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। हालांकि समिति ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया। इस संबंध में कोई भी निर्णय सदस्य सुविधा समिति की अगली बैठक में लिया जाएगा। विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में सदस्य सुविधा समिति की बैठक का आयोजन सभापति एवं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सभी सदस्यों के आग्रह पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
बैठक में समिति सदस्य एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, समिति सदस्य एवं उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, समिति सदस्य सतपाल सिंह सत्ती तथा समिति सदस्य संजय रत्न मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम, सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा और विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। समिति की ओर से बैठक के लिए निर्धारित एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी बैठक में इस पर शीघ्र फैसला लेने का निर्णय लिया गया।