टांडा मेडिकल काॅलेज में रैगिंग, एमबीबीएस का छात्र निलंबित

Himachal: Ragging in Tanda Medical College, MBBS student suspended

हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में जूनियर से रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। होली के दिन हुई इस घटना के बाद आरोपी सीनियर एमबीबीएस प्रशिक्षु के खिलाफ काॅलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा उस पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। काॅलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना पुलिस में भी दी है। इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से मामले की जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। अब प्रशिक्षु पर कार्रवाई हुई है।

टांडा मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ मिलाप शर्मा ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले पर गंभीरता से विचार कर सजा सुनाई है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि 2008 में अमन काचरू रैगिंग मामले के बाद प्रशासन ने जूनियर्स के साथ किसी भी स्तर पर हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया है। जूनियर डॉक्टर ने काॅलेज प्रबंधन से अपना नाम गुप्त रखने को कहा है, जिसे संस्थान ने मान लिया गया है।

आरोप है कि 2019 बैच के सीनियर प्रशिक्षु ने 2022 बैच के जूनियर प्रशिक्षु पर किसी तेजधार वस्तु से हमला किया था। वहीं काॅलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत के बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस चौकी टांडा में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की सूचना है। कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *