घुमारवीं में खड्ड में डूबने से आईटीआई के दो प्रशिक्षुओं, सुंदरनगर में हादसे में दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं के कसोहल पुल के समीप सीर खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। अन्य युवकों को नहाता देख दोनों भी खड्ड में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए। हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, सुंदरनगर उपमंडल में कार के गहरी खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मां संतोषी आईटीआई घुमारवीं के प्रशिक्षु थे। दोनों रविवार को मोरसिंघी के नजदीक घ्याणा गांव में बिजली की वायरिंग का काम करने गए थे। शाम को काम करके बाइक से लौट रहे थे कि रास्ते में वह कसोहल पुल पर खड़े हो गए। उन्होंने खड्ड में कुछ युवकों को नहाते देखा। अन्य युवकों को नहाते देख उन्होंने भी नहाने का फैसला किया। बाइक पुल पर खड़ा कर वह खड्ड में उतर गए। युवक तैरना नहीं जानते थे। गहराई का अंदाजा न होने के चलते उन्होंने पानी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों युवक डूबने लगे। खड्ड में नहा रहे अन्य युवकों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी देर तक पानी में ढूंढने के बाद एक युवक को बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। दूसरा युवक पानी में नहीं मिल पा रहा था। इतने में घुमारवीं थाना का पुलिस दल भी गश्त करता हुआ कसोहल पुल के पास पहुंचा। पुलिस ने पुल पर बाइक  देखकर अपनी गाड़ी रोक दी। जब पुलिस जवानों ने पुल से नीचे देखा तो उन्हें घटना का पता चला। पुलिस जवान प्यार सिंह ने युवक की तलाश की। काफी  देर ढूंढने के बाद दूसरे युवक का शव मिला। मृतकों की पहचान प्रिंस (20) निवासी गांव डंगार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और युवराज (18) निवासी बलद्वाड़ा तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *