गोलीकांड के बाद आरोपी ने की थी व्हाट्सएप कॉल, कहा-हो गया काम

Bilaspur Firing Incident:  After the shootout, the accused made a WhatsApp call and said the job was done

 कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले शूटर सहित अन्य आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पहले से रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों को बिलासपुर तो शूटर सागर को घुमारवीं कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। बिलासपुर कोर्ट ने मंजीत नड्डा, रोहित राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। जबकि बोलेरो चालक रितेश को तीन दिन का और पुलिस रिमांड मिला है। वहीं, गोलीकांड को अंजाम देने वाले शूटर सागर को घुमारवीं कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। सूत्रों के मुताबिक पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपियों में से एक ने पुलिस को बताया है कि गोलीकांड के बाद एक आरोपी को सौरभ पटियाल ने व्हाट्सएप पर कॉल की थी। इसमें कहा था कि बंबर का काम हो गया।

सागर को कोर्ट ने जेल में सबसे अलग रखने के आदेश दिए हैं। इसे बाकी कैदियों के साथ नहीं रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे शूटर की शिनाख्त परेड के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं गोलीकांड की जगह पर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के सामने उसे लाया जाएगा और फिर प्रत्यक्षदर्शी आरोपी की पहचान करेंगे। सागर को पुलिस ने वीरवार को हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। वहीं बताया जा रहा है कि गोलीकांड के दो अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी उ नपर कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस ने गोलीकांड से जुड़ी सारी जानकारी सागर से हासिल कर ली है। वहीं अन्य तीन शूटरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें हरियाणा में दबिश दे रही हैं।

रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम
सौरभ पटियाल गोलीकांड मामले का मुख्य संदिग्ध है। माना जा रहा है कि एक साल पहले से चली रंजिश के चलते ही इस घटना को भी अंजाम दिया गया है। 2024 में बंबर ठाकुर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल ही है। रिमांड पर रहे आरोपियों ने कई और बातें भी इस दौरान उगली हैं। इनसे यह भी साफ हो गया है कि जाहड़ी जंगल में जो गोली चलाने का अभ्यास हो रहा था, वह इसी गोलीकांड के लिए था। हालांकि जाहड़ी जंगल में शूटआउट अभ्यास का आरोपी कुलदीप भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। कुलदीप भी रोहतक का ही है और शूटरों का साथी है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन जिस तरह से अब कार्रवाई शुरू हुई है, उससे साफ है कि जल्द ही इस केस से जुड़े सभी शूटरों की गिरफ्तारियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *