
पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनयर विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस कॉरपोरेशन के निदेशक देशराज की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उनकी तलाश के लिए शिमला कार्यालय, कलस्टन में उनके घर और हमीरपुर में उनके पैतृक गांव में भी दबिश दी है लेकिन तीनों ही जगह पर वह नहीं मिले हैं। हाल ही में प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद पुलिस उनकी लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। यह टीमें संभावित जगहों पर भी उनकी तलाश कर रही हैं।
देशराज के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनयर विमल नेगी का शव लापता होने के नौ दिनों के बाद गोबिंदसागर झील में बरामद किया था। उनकी पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाए थे की उनके पति को ऑफिस में उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा था की उनके पति पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर इलेक्ट्रिक रहे देशराज, तत्कालीन एमडी हरिकेश मीणा समेत एक अन्य अधिकारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।