
फर्जी दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनाने पर तमिलनाडु के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। इसमें व्यक्ति ने कृषि विवि एवं अनुसंधान केंद्र मदुरई के डीन की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौणी विवि में पुष्प कृषि से संबंधित कोर्स में हिस्सा ले रहा था। इसका खुलासा उस समय हुआ जब नौणी विवि ने संबंधित व्यक्ति के दस्तावेज की वेरिफिकेशन के लिए संबंधित विवि को उसके प्रमाण पत्र भेजे। पुलिस जानकारी के अनुसार 27 मार्च को डॉ. बलबीर सिंह दिल्टा प्रिंसिपल पुष्प कृषि और भू दृश्य वास्तुकला विभाग नौणी विवि ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22 मार्च से 30 मार्च तक नौणी यूनिवर्सिटी में पुष्प कृषि और भू दृश्य वास्तुकला विभाग के लिए कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें एक व्यक्ति डॉ. अमरीश प्रकाश नागराज पुत्र नागराज निवासी गांव पल्लमवनाथम तहसील अरुपुकोटटाई, जिला विरुद्ध नगर तमिलनाडु भी इस कोर्स में शामिल हुआ था। उसने अपने शैक्षणिक सर्टिफिकेट पेश किए थे। कोर्स में शामिल हुए प्रतिभागियों के दस्तावेजों-सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन संबंधित विवि से करवाई गई और वेरिफिकेशन के दौरान डॉ. अमरीश प्रकाश नागराज के सर्टिफिकेट की तस्दीक करने के लिए उसको जारी किए गए सर्टिफिकेट को संबंधित कॉलेज कृषि विवि एवं अनुसंधान केंद्र मदुरई तमिलनाडू को भेजे गए थे।
विवि प्रशासन ने रिकार्ड को चैक करने के बाद नौणी विवि को सूचित किया कि व्यक्ति की ओर से पेश किए गए सर्टिफिकेट उनकी विवि से जारी नहीं हुए हैं और न ही वह व्यक्ति कभी इस विवि का छात्र या कर्मचारी रहा है। व्यक्ति द्वारा पेश किए गए सर्टिफिकेट पर कृषि विवि एवं अनुसंधान केंद्र मदुरई के डीन की फर्जी मोहर व हस्ताक्षर पाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरीश प्रकाश नागराज नौणी से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आठ लाख की चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
उधर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी में 24 मार्च की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार फेज-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी ने 25 मार्च को शिकायत दी कि इसकी किराने की दुकान से करीब 8 लाख रुपये चोरी हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपी सुंदर राम निवासी उतरा, यूपी और सुखविंद्र सिंह निवासी उतरा, यूपी को गिरफ्तार कर लिया।