शिमला-नौणी फोरलेन की जद में आने वाले भवन मालिकों को जल्द मिलेगा मुआवजा

Building owners falling under the Shimla-Nauni four-lane project will soon get compensation

शिमला-नौणी प्रस्तावित फोरलेन में अर्की उपमंडल के भराड़ीघाट क्षेत्र के सात गांवों के प्रभावितों को अब स्ट्रक्चर का मुआवजा जल्द मिलेगा। एनएचएआई ने इसकी तैयारी कर ली है। इसमें पेड़ और मकान मालिकों को मकानों व दुकानों की मुआवजा राशि मिलेगी। फोरलेन की जद में आने वाले इन गांवों की प्रथम चरण में जमीन अधिग्रहण करने के बाद लगभग सभी भू-मालिकों को जमीन की राशि दे दी गई है। अब दूसरे चरण में क्षेत्र के इन सात गांवों के लोगों को फलदार और सामान्य पौधों व मकानों की करीब 28 करोड़ की राशि आवंटित की जानी है। इसके बाद प्रशासन की ओर से दिए जाने वाले नोटिस के 60 दिन के भीतर मकान मालिकों को मकान खाली करने होंगे।

जिन गांव में स्ट्रक्चर की राशि मिलेगी, उनमें पलयानी, मयाणा, नलाग, क्यारड़, डींनण, थाच और कूंद गांव शामिल हैं। गौर रहे कि शालाघाट से नलाग तक 28.800 किलोमीटर तक के प्रस्तावित फोरलेन में सभी प्रभावित भू-मालिकों को पहले स्टेज (जमीन की राशि) की राशि लगभग आवंटित कर दी गई है। शेष बचे प्रभावितों की राशि दस्तावेज जमा न होने के कारण रुकी है। उधर, उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की यादविंदर पाल ने बताया कि फोरलेन में आने वाले भवनों की राशि अब मालिकों को दी जाएगी। इसमें सभी मकान मालिकों के खातों में राशि डाल दी जाएगी। उन्होंने संबंधित मकान मालिकों से आग्रह किया कि जल्द अपनी खाता संख्या और अन्य दस्तावेजों को सत्यापित कर संबंधित पटवार खाने में जमा करवा दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *