
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर पीटरहॉफ शिमला में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू और तेलंगाना के प्रधान सचिव ऊर्जा संदीप सुल्तानिया भी मौजूद रहे। तेलंगाना सरकार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दो हाइड्रो प्रोजेक्टों पर काम करने जा रही है
इनमें से एक सेली जल विद्युत परियोजना 400 मेगावाट और दूसरी मियार जलविद्युत परियोजना 120 मेगावाट की होगी। एमओयू के बाद पत्रकार वार्ता में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हाइड्रो प्रोजेक्टों हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे, सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में लेगी।