लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण

 

Surya Grahan  2025 Live Stream When And Where To Watch Live Streaming Of Solar Eclipse In India

सूर्य ग्रहण खगोलीय घटना है, जिसे ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माना जाता है। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा है। हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं है। चूंकि यह ग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा, इसलिए इसका ज्योतिषीय महत्व माना जा रहा है। भले ही यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग यह अद्भुत नजारा घर बैठे भी देख सकते हैं। अगर आप भी इस दुर्लभ नजारे को देखने से नहीं चूकना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं। 

Surya Grahan  2025 Live Stream When And Where To Watch Live Streaming Of Solar Eclipse In India

सूर्य ग्रहण का ज्योतिषीय महत्व 
साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा और इस दिन शनि ग्रह भी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। यह ग्रहण बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान मीन राशि में 5 ग्रहों का मिलन हो रहा है। इसके साथ ही सूर्य और शनि ग्रह तीन दशकों के बाद एक ही वर्ष में दो बार युति बनाने वाले हैं। पहली युति 12 फरवरी को कुंभ राशि में हुई थी, वहीं दूसरी युति 29 मार्च को मीन राशि में होने वाली है। 

Surya Grahan  2025 Live Stream When And Where To Watch Live Streaming Of Solar Eclipse In India

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
29 मार्च को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका समेत आर्कटिक के कुछ इलाकों से दिखाई देगा। 

Surya Grahan  2025 Live Stream When And Where To Watch Live Streaming Of Solar Eclipse In India

भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण 29 मार्च को 2 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 16 मिनट तक लगेगा। ऐसे में आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं। 

Surya Grahan  2025 Live Stream When And Where To Watch Live Streaming Of Solar Eclipse In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *