बस स्टैंड में HRTC बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौ#त

shimla hrtc person death

राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड में देर शाम करीब 7.30 बजे एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड में देर शाम करीब 7.30 बजे एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब शिमला-नालहट्टी रूट की एक एचआरटीसी बस स्टैंड से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति अचानक बस की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी और जैसे ही वह निकली, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस द्वारा घायल को तुरंत रिपन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और ओल्ड बस स्टैंड के एग्जिट गेट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र राठौर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सदर थाना पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ओल्ड बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *