ज्वालामुखी पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचा दरंग का युवक, कई दिनों से राडार में था आरोपी

youth arrested with heroin

पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालामुखी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां मुख्य बाजार के समीप एक 32 वर्षीय युवक को 6.30 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा है।

पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालामुखी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां मुख्य बाजार के समीप एक 32 वर्षीय युवक को 6.30 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान जसवंत सिंह निवासी दरंग के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसपी देहरा मयंक चौधरी ने की है। 

जानकारी के अनुसार डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय कुमार, एसआई नाजर सिंह सहित पुलिस टीम बीते कई दिनों से उक्त आरोपी पर पैनी नजर बनाए हुए थी। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय बाजार में उसे चिट्टे सहित धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस द्वारा यहां आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी। बहरहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उक्त युवक के तार कहां-कहां जुड़े हैं, पुलिस इसकी पूरी तफ्तीश कर रही है।

उधर, एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *