
मुख्य संसदीय सचिवों के पदों से हटाए गए कांग्रेस के छह में से पांच विधायकों को विधानसभा समितियों की कमान व सदस्यता दी गई है। पूर्व सीपीएस किशोरी लाल जहां लोक उपक्रम समिति के सभापति बनाए गए हैं, वहीं मानव विकास समिति के संजय अवस्थी होंगे। अन्य विधानसभा समितियों में भी पूर्व सीपीएस और कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में गए विधायक को भी शामिल किया गया है। भाजपा विधायक अनिल शर्मा की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति के सदस्य सुधीर शर्मा होंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन समितियों के गठन को मंजूरी तो विधानसभा सचिव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई।