
हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को अपग्रेड कर स्कूल शिक्षा निदेशालय बना दिया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन प्री नर्सरी से बारहवीं कक्षा के स्कूल आएंगे। कॉलेज और उच्च शिक्षा का कामकाज देखने के लिए अलग निदेशालय बनेगा। दोनों निदेशालयों के गठन के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी बना दी है। कमेटी दोनों निदेशालय में स्टाफ के बंटवारे और कार्यक्षेत्र को लेकर निर्देश तय करेगी। बुधवार को इस बाबत दो अधिसूचनाएं जारी हुईं।
कॉलेज व उच्च शिक्षा के लिए अलग निदेशालय
कैबिनेट की बैठक में बीते दिनों शिक्षा निदेशालयों का पुनर्गठन करने का फैसला लिया था। सरकार ने स्कूल और कॉलेज के लिए अलग-अलग निदेशालय कर दिया है। इसके तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को अपग्रेड कर स्कूल शिक्षा निदेशालय बना दिया गया है। पहले प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा को प्रारंभिक और नौवीं से बारहवीं कक्षा, कॉलेज व उच्च शिक्षा को उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत रखा गया था। अब दोनों निदेशालयों में निदेशक के पद पर आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया जा सकता है। वर्तमान में एचएएस अधिकारी आशीष कोहली के पास स्कूल शिक्षा और डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा के पास उच्च शिक्षा निदेशालय की कमान है।
कमेटी में ये होंगे सदस्य
उधर, शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी में स्कूल निदेशालय, उच्च शिक्षा निदेशालय और समग्र शिक्षा के निदेशकों के अलावा अतिरिक्त सचिव, अवर सचिव शिक्षा और समग्र शिक्षा के संयुक्त नियंत्रण लेखा सदस्य बनाए गए हैं। संयुक्त सचिव शिक्षा कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।