डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, शेड्यूल जारी

  

HPBOSE: Online application for D.El.Ed entrance exam can be done from this day, schedule released

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए 29 मई को प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके लिए अभ्यर्थी 4 से 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं को 900 रुपये, एससी,एसटी, ओबीसी, पीएचएच और ईडब्ल्यूएस को 600 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन से शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा बोर्ड किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं करेगा।

इसके बाद 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक विलंब शुल्क पांच सौ रुपये के साथ आवेदन करना होगा। 30 अप्रैल से दो मई तक जमा करवाए आवेदनों की शुद्धियां की जाएंगी। आवेदन शुल्क प्रभावित होने के चलते बोर्ड की ओर से अभ्यर्थी को श्रेणी और उप श्रेणी में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति नहीं दी गई है। यदि कोई अभ्यर्थी श्रेणी और उप श्रेणी में सुधार करना भी चाहता है तो वह निर्धारित तिथियों पर बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद सुधार के संबंध में किसी भी पत्र या ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 29 मई को किया जाना है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी चार अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क भी जमा करवाना होगा। 

कम परीक्षार्थियों वाले परीक्षा केंद्र 30 तक जमा करवाएं शुल्क
वहीं प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने के नियमों में संशोधन किया है। शिक्षा बोर्ड प्रति वर्ष प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाता है। इसमें ए कैटगिरी के तहत जमा एक व जमा दो की परीक्षाओं के लिए कॉलेज में परीक्षा केंद्र स्थापित होंगे। बी कैटगिरी में जमा एक व जमा दो के लिए स्कूल में परीक्षा केंद्र व सी कैटगिरी में दसवीं कक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। जिसमें लिखित परीक्षा के लिए प्रति परीक्षा केंद्र में 60 छात्र अनिवार्य होने चाहिए और जनजातीय क्षेत्र में 50 छात्रों की शर्त रखी है। सी कैटगिरी के परीक्षा केंद्र में कम से कम 40 छात्र व जनजातीय क्षेत्र में 30 छात्र होने अनिवार्य हैं।

छात्रों की संख्या कम होने पर बोर्ड प्रति छात्र तीन सौ रुपये परीक्षा केंद्र से वसूल करता है। अब नियमों में किए संशोधन के तहत परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी कम होने की सूरत में एक से 30 अप्रैल तक तीन सौ रुपए शुल्क बिना लेट फीस के देना होगा। इसके बाद 1 से 15 मई तक निर्धारित फीस के साथ प्रति क्लास एक हजार रुपये लेट फीस, 16 से 31 मई तक निर्धारित शुल्क के साथ दो हजार रुपये विलंब शुल्क प्रति क्लास और 31 मई के बाद परीक्षा केंद्र को निर्धारित शुल्क के अलावा पांच हजार रुपये विलंब शुल्क प्रति क्लास जमा करवाना अनिवार्य किया गया है। उक्त शुल्क को संबंधित परीक्षा केंद्र के स्कूल की ओर से स्कूल आईडी के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड में जमा करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *