
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 5 अप्रैल को राज्य सचिवालय शिमला में आयोजित की जाएगी। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर मुहर लगेगी। साथ ही 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर सीएम सुक्खू बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसे लेकर भी मंत्रिमंडल बैठक में चर्चा हो सकती है।
हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 78वां हिमाचल दिवस
78वां हिमाचल दिवस 15 अप्रैल को जिला हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। एडीएम राहुल चौहान ने गुरुवार को यहां डीआरडीए के हॉल में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य कैबिनेट मंत्री करेंगे। समारोह का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा।