झंडूता में दुकान से पकड़ी चरस मामले में एक और गिरफ्तारी, आरोपी की गाड़ी में कुल्लू से लाई गई थी खेप

one more arrest in the case of hashish seized from shop in jhanduta

झंडूता पुलिस ने एक दुकान से पकड़ी गई चरस के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह बात सामने आई है कि यह चरस कुल्लू के सैंज से लाई गई थी और इसे लाने में संबंधित आरोपी ने सहायता की थी।झंडूता पुलिस ने एक दुकान से पकड़ी गई चरस के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह बात सामने आई है कि यह चरस कुल्लू के सैंज से लाई गई थी और इसे लाने में संबंधित आरोपी ने सहायता की थी। इस आधार पर पुलिस ने गाड़ी चालक अजय कुमार निवासी भड़ोलीकलां व तहसील झंडूता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजय की गाड़ी में ही चरस को लाया गया था। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब इसके मेन सप्लायर को पकड़ने का प्रयास करेगी। 

बता दें कि गत दिवस झंडूता पुलिस ने झंडूता में एक डेली नीड्स की दुकान पर दबिश देकर 731 ग्राम चरस बरामद की थी। संबंधित दुकानदार काकू खान निवासी गांव वांडा, डाकघर व तहसील झंडूता दुकान की आड़ में चरस बेचने का धंधा कर रहा था। इस पर आरोपी काकू खान को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना झंडूता पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *