मां नयना देवी के चढ़ावे को देख डोला ईमान, दानपात्र से पैसे चुराते पकड़ा कर्मचारी

bilaspur employee caught stealing the offerings of maa naina devi

नवरात्रों के दौरान माता जी के गिनती कक्षा में अस्थाई कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। कर्मचारी से 1500 रुपए नगद 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी विक्रांत ने पुष्टि करते हुए…

नवरात्रों के दौरान माता जी के गिनती कक्षा में अस्थाई कर्मचारी चोरी करते हुए पकड़ा गया। कर्मचारी से 1500 रुपए नगद 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी विक्रांत ने पुष्टि करते हुए कहा कि माता मंदिर श्री नयना देवी जी में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान अस्थाई रूप से रखे कर्मचारियों में से एक कर्मचारी धर्मपाल पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव नकराणा ने माता की दानपात्र की गिनती के समय 500 के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर गायब कर दिए तथा मंदिर कर्मचारी नीलम पुरी ने उसे देख लिया तथा जब उसने तलाशी ली तो यह रकम बरामद हुई । ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मंदिर न्यास के कर्मचारी पुनीत कुमार जो की मंदिर न्यास में कर्मचारी है उसकी शिकायत पर यह मामला नयना देवी पुलिस चौकी में दर्ज करवाया है। पूरी छानबीन के बाद मंदिर न्यास के क्लर्क पुनीत कुमार की शिकायत पर धर्मपाल से तथा सुरक्षा गार्ड प्रीतम सिंह द्वारा तलाशी लेने पर उसकी जेब से 500 के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर प्राप्त कर किए गए।

बता दें कि प्रतिदिन माता के मुख्य दानपात्र की गिनती अगले दिन की जाती है इस दौरान न्यास दानपात्र की गिनती के लिए अस्थाई कर्मचारी रखते हैं, उनकी देख रेख हेतु न्यास के स्थाई कर्मचारी होते है जिसके चलते पुनीत कुमार की ड्यूटी थी तथा गत दिवस सुबह 9 बजे जब गिनती हुई तो यह सारा मामला सामने आया तथा पुनीत ने यह मामला स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाया। इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह ने की है तथा पुलिस ने धारा 305 (ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। इस मामले की पुष्टि जिला पुलिस उपाधीक्षक विक्रांत वौंसरा ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *