टिकरी गांव में 2 परिवारों का मकान जलकर राख, 30 लाख रुपए का नुक्सान

bilaspur houses of 2 families burnt to ashes in tikri village

बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड़ के वार्ड नं.-7 टिकरी गांव में भीषण आग लगने से 2 परिवारों का मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे हाकम सिंह…

बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड़ के वार्ड नं.-7 टिकरी गांव में भीषण आग लगने से 2 परिवारों का मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे हाकम सिंह पुत्र जगदीश सिंह और सुमन कुमार पुत्र जसवंत सिंह के संयुक्त मकान में अचानक आग लग गई।

आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही झंडूता फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रास्ता संकरा होने के कारण बड़ी गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते फायर ब्रिगेड के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाल्टियों के सहारे आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत डाहड़ के प्रधान चंद्रशेखर ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की।

इस अग्निकांड में मकान के साथ-साथ घर में रखा कीमती सामान, जेवर और दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नुक्सान का आकलन किया। उपमंडलाधिकारी एवं तहसीलदार झंडूता कुनिका अर्ष ने बताया कि प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा गया है और 5-5 हजार रुपए की राहत राशि प्रशासन की तरफ से अभी तक दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *