
पुरानी गेहूं को टंकी से निकालते समय सल्फास दवा की गैस लगने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गेहूं को कीड़ों से बचाने के लिए सल्फास को टंकी में डाला गया था। बच्ची अपनी दादी के साथ गेहूं को निकाल रही थी। घटना तलाई थाना के तहत घराण पंचायत के जोल गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव जोल गांव की कृतिका कुमारी (14) पुत्री अशोक कुमार वीरवार शाम अपनी दादी के साथ टंकी से पुरानी गेहूं को निकाल रही थी। गेहूं को कीड़ों से बचाने के लिए सल्फास की दवा भी लगाई गई थी। गेहूं को निकालते हुए दवा की गैस की कृतिका को चढ़ गई।
तबीयत बिगड़ता देख परिजन उसे बड़सर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन कृतिका को एंबुलेंस से हमीरपुर ले जाने लगे। जैसे ही बड़सर अस्पताल से बाहर निकले उसने सांस लेना बंद कर दिया। दोबारा बड़सर अस्पताल में चिकित्सक के पास जांच कराई तो कृतिका को मृत घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को घुमारवीं अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।