प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की लाभार्थी पूनम से पीएम ने किया संवाद, कहानी सुन मोदी बोले… वाह

PM Modi interacted with kullu Poonam a beneficiary of Pradhan Mantri Mudra Yojana

गरीब लोगों को सशक्त करने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का एक दशक पूरा होने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। बातचीत के दौरान पीएमएमवाई के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह से इस योजना ने उनके जीवन को बदल दिया। कुल्लू की लाभार्थी की बात सुनकर पीएम मोदी भी बोले… वाह।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के गांव अलेऊ की रहने वाली पूनम शर्मा से मोदी ने पीएम मुद्रा योजना से जीवन में आए बदलाव पर बातचीत की। पूनम ने कहा कि हम मनाली में किसी के साथ काम करते थे। पति सब्जी मंडी में काम करते हैं। शादी के बाद मैंने पति से कहा कि किसी के साथ काम करने से अच्छा है कि हम अपना काम शुरू करते हैं। फिर हमने अपनी सब्जी की दुकान खोली। 2015 में जब मुद्रा योजना आई तो बैंक वालों ने लोन दे दिया। उनकी सब्जी की दुकान का दायरा बढ़कर किराने की दुकान में बदल गया। एक साथ दो दुकानों के होने से उन्होंने कारोबार को और बढ़ाने के लिए पांच लाख, फिर 10 लाख और अब बाद में 15 लाख रुपये का ऋण लिया। उनके कारोबार ने अब उनकी तकदीर को बदल दिया है।

पूनम ने कहा कि वह पहले 2 से 2.5 लाख साल में कमाती थी और अब 10 से 15 लाख साल में कमा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूनम की कहानी सुनकर कहा… वाह। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है। इस योजना में बिना गारंटी से पैसा मिलता है। 

..2012-13 की बात मत करो मीडिया वाले पीछे पड़ जाएंगे…कहेंगे पिछली सरकार की बुराई कर रहे
पूनम ने बताया कि कैसे मुद्रा योजना ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी। उन्होंने बताया, पहले भी लोन की अर्जी दी थी लेकिन कुछ गिरवी रखने के लिए नहीं था और लोन नहीं मिला। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा, 2012-13 की बात कर रहे हो, मीडिया वाले लोग पीछे पड़ जाएंगे कि पिछली सरकार की बुराई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *