हिमाचल विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें

HPU Shimla: Schedule of entrance exam for Himachal University's B.Ed colleges released

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसको लेकर विवि की परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश विवि सिर्फ अपने संबद्ध कॉलेजों के लिए ही यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। सरदार पटेल विवि अपने कॉलेजों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा और प्रक्रिया संचालित कर सीट आवंटन करेगा। हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दो वर्षीय बीएड डिग्री कोर्स दो सरकारी और करीब 52 निजी संबद्ध बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है।

इन कॉलेजों की करीब पांच हजार से अधिक सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेरिट और ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर ही कॉलेजों की सीटों का आवंटन किया जाना है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र 10 से 12 अप्रैल तक विवि के पोर्टल www.nadmissions.hpushimla.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द विवि की वेबसाइट www.nadmissions.hpushimla.in पर बीएड का प्रोस्पेक्टस और आवेदन की पूरी प्रक्रिया, पात्रता शर्तों सहित ब्योरा अपलोड कका जाएगा। बीएड के सत्र 2025-26 में कुल सीटों की 85% मूल हिमाचलियों से भरी जाएंगी।

2024-25 में 5650 बीएड की सीटों के लिए 11 हजार ने किया था आवेदन
15% सीटें दूसरे राज्यों के आवेदनकर्ता छात्रों से भी जानी हैं। बीएड प्रवेश और प्रवेश परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र टेलीफोन नंबर 0177-2833648 & 2830891 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 5,650 सीटों के लिए 11000 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 10,003 ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित प्रक्रिया की विवि ने सिर्फ अपने कॉलेजों की सीटों को आवंटित करने को ऑनलाइन काउंसलिंग के चार राउंड के अलावा मॉप अप राउंड भी करवाया था।

यूसीबीएस में बीबीए की 60 और बीसीए की भरी जाएंगी 50 सीटें
 प्रदेश विवि के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (यूसीबीएस) एवालॉज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बैच को बिठाने के लिए प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। संस्थान में संचालित किए जा रहे बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए 17 मई को प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए छात्र 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम घोषित करने के लिए 31 मई की संभावित तिथि तय की गई है। कोर्स में प्रवेश परीक्षा की मेरिट और काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद प्रवेश दिया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार छह से आठ मई तक छात्र अपने भरे गए आवेदन फार्म में करेक्शन कर सकेंगे। 13 मई को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जनरेट होंगे और छात्र nadmissions.hpushimla.in से कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश का शेड्यूल और प्रॉस्पेक्टस विवि और संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड है।

बीबीए में 60 और बीसीए में भरी जाएंगी 50 सीटें
यूसीबीएस में बीबीए में कुल 60 सीटें भरी जानी हैं। इनमें 40 सब्सिडाइज्ड और 20 नॉन सब्सिडाइज्ड हैं। बीसीए में भरी जाने वाली 50 सीटों में 30 सब्सिडाइज्ड और बीस नॉन सब्सिडाइज्ड हैं। दोनों कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड, जेएंडके माइग्रेंट्स की दो-दो सीटें आरक्षित हैं। नॉन सब्सिडाइज्ड में वार्ड और एचपीयू कर्मचारियों के लिए तीन-तीन सीटें अतिरिक्त भरी जाएंगी।

जमा दो के विद्यार्थी ही कर सकेंगे आवेदन
कोर्स में प्रवेश के लिए जमा दो की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। बीबीए में प्रवेश के लिए जमा दो में सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी, आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी प्राप्तांक की शर्त है। वहीं, बीसीए कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के जमा दो की परीक्षा में 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 35 फीसदी प्राप्तांक वाले पात्र होंगे। बीबीए कोर्स की सालाना फीस सब्सिडाइज्ड श्रेणी के छात्रों के लिए 25 हजार और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 60 हजार है। जबकि बीसीए में सब्सिडाइज्ड सीट की 30 हजार और नॉन सब्सिडाइज्ड की 65 हजार फीस रहेगी।

ये रहेगा कोर्स वाइज शेड्यूल
बीबीए कोर्स में सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए जीडी और इंटरव्यू 1,10,12 जून को होंगे। 13 जून को पहली, 17 को दूसरी मेरिट जारी होगी। 20 जून को नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। पहली मेरिट 25 और दूसरी मेरिट 28 जून को जारी होगी। बीसीए कोर्स में छह जून को सब्सिडाइज्ड सीट की काउंसलिंग होगी। 9 जून को पहली और 13 को दूसरी मेरिट जारी होगी। नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 18 जून को काउंसलिंग करवाने के बाद 23 और 24 जून को पहली और दूसरी मेरिट जारी होगी। एक जुलाई से दोनों कोर्स की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *