
हमीरपुर के उपमंडल नादौन के अंतर्गत भरमोटी के निकट रक्कड़ गांव में शादी समारोह से पूर्व मंदिर माथा टेकने गए परिवार सदस्यों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। अचानक हुए रंगड़ों के हमले से एक ही परिवार के बच्चों सहित करीब 25 लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों में से पांच लोगों की स्थिति गंभीर है। जिनका नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
करौर गांव निवासी दिलीप सिंह ने कहा कि सोमवार से उनके बेटे नवीन के विवाह की रस्में आरंभ होने जा रही हैं। शादी से पूर्व परिवार सदस्य चचेरे भाइयों के सभी परिवार एकत्रित होकर गुगा मंदिर में माथा टेकने गए थे। सुबह मंदिर में पूजा अर्चना रोट प्रसाद बांटने, माथा टेकने के बाद सभी वापिस जाने लगे तो मंदिर परिसर के निकट अचानक रंगड़ों ने सभी पर हमला कर दिया। रंगड़ों के हमले में इंदिरा देवी, दूल्हे नवीन सहित पवन कुमार, हिमान सिंह, शुभम, सौरभ, अभिषेक, नितिन, कुसुमलता, प्रमोद, राहुल, गायत्री देवी तथा अन्य रिश्तेदार बुरी तरह से घायल हो गए।
घायलों में पवन कुमार की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण दूल्हे सहित पांच लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया जबकि अन्य का उपचार भी चल रहा है। परिजनों ने बताया कि रंगड़ों के हमले में बच्चों सहित कुल 25 लोग प्रभावित हुए हैं।