
वीकेंड पर प्रदेश के होटल लगभग पैक हो गए हैं। चार दिन की छुट्टी के चलते और मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी से पर्यटन भारी संख्या में हिमाचल का रुख कर रहे हैं।सोलन के पर्यटन स्थल कसौली और चायल में सौ फीसदी होटल पैक हैं। इधर, पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोड़गंज में पर्यटकों की भारी आवाजाही रही। पर्यटकों के पहाड़ों की ओर रुख करने के चलते धर्मशाला-मैक्लोडगंज स्थित पर्यटन विकास निगम के होटल पैक रहे। वहीं, निजी होटलों में भी करीब 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंची।
शनिवार देर रात तक पर्यटक मैक्लोडगंज पहुंचे। रविवार को धर्मशाला-मैक्लोडगंज पर्यटक स्थलों पर रौनक रही। कुल्लू और मनाली में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। प्रदेश के प्रवेश द्वारों से हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक वाहन आ रहे हैं। इधर, राजधानी शिमला में भी पर्यटकों से पैक हो गई है। होटल 80 से 90 फीसदी तक पैक हो गए हैं। पर्यटकों के भारी संख्या में आने से शहर दिन भर जाम होता रहा। शिमला के नालदेहरा, नारकंडा और कुफरी भी सैलानियों से पैक है। यहां घूमने के बाद सैलानी किन्नौर का रुख कर रहे हैं।
कालका-शिमला एनएच के प्रवेश द्वार परवाणू समेत कसौली के गढ़खल बाजार में भी करीब दो किमी लंबा जाम लगता रहा। इससे पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी है। कालका-शिमला एनएच पर भी शनिवार से रविवार शाम तक करीब 22,136 वाहनों की आवाजाही हुई है। पर्यटन विकास निगम धर्मशाला के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि इस वीकेंड पर निगम के होटल पैक हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के महासचिव संजीव गांधी ने बताया कि इस वीकेंड पर 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।