पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार कुलदीप चंद, सैन्य सम्मान के दी गई विदाई

Subedar Kuldeep Chand Last rites body reached his native village people showered flowers on him

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए बलिदानी हुए जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के गांव कोहलवीं के सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को गांव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बलिदानी की पार्थिव देह को उनके बेटे आर्यन शर्मा ने मुखाग्नि दी। इससे पहले, रविवार सुबह शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह जब सैन्य टुकड़ी के साथ सेना के वाहन से गांव कोहलवीं पहुंची तो बलिदानी के परिजनों के विलाप से सभी की आंखें नम हो गईं तथा पूरा गांव ‘कुलदीप चंद अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा।

बलिदानी की अंतिम यात्रा के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की रैली निकालते हुए ‘कुलदीप चंद अमर रहे’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। थल सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस की टुकड़ी ने भी हवा में फायर करके तथा शस्त्र उल्टे करके बलिदानी सूबेदार कुलदीप चंद को अंतिम विदाई दी। मौके पर प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम राकेश शर्मा ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कुलदीप चंद दो माह पूर्व छुट्टी काटकर गए थे। वह अपने पीछे बेटा बेटी पत्नी और बुजुर्ग माता पिता छोड़ गए हैं।

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जेसीओ कुलदीप चंद का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनका शौर्य और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है- मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू कश्मीर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बलिदानी कुलदीप चंद की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने व्यक्त किया शोक
प-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर जिला के कोहलवीं निवासी सूबेदार कुलदीप चंद के बलिदान पर शोक व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हुए। मुकेश ने कहा कि कुलदीप चंद मातृभूमि के वीर सपूत हैं और उन्हें वीरता और अदम्य साहस के लिए सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और परमपिता परमात्मा से इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रकट की संवेदनाएं
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुलदीप कुमार की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और परमपिता परमात्मा से इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *