समर सीजन शुरू, HPTDC के होटलों में बुकिंग पर छूट बंद; रफ्तार पकड़ने लगा है कारोबार

 

Himachal Tourist Season Summer season begins discounts on booking in HPTDC hotels stopped

समर सीजन में लंबे अरसे के बाद राजधानी में पर्यटन कारोबार रफ्तार पर है। बाहरी राज्यों से सैलानी गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में रोजाना हिल्सक्वीन शिमला पहुंच रहे हैं। चार दिन में बाहरी राज्यों के करीब 36,052 पर्यटक वाहनों ने शहर में आवाजाही की है। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश और चंडीगढ़ सहित अन्य राज्य के वाहन शामिल हैं। वहीं समर सीजन शुरू होने के बाद पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों के कमरों में बुकिंग पर छूट बंद कर दी है।

निगम 15 अप्रैल तक होटलों में ठहरने पर 20 से 40 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है, 16 अप्रैल के बाद बुकिंग बिना छूट के होगी। हालांकि निजी होटलों में पर्यटकों को स्पेशल पैकेज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।  सोमवार को भी चार दिन की छुट्टी के पैकेज के चलते राजधानी में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। रिज मैदान सैलानियों से गुलजार रहा। सुहावने मौसम और खिली धूप में पर्यटकों ने मालरोड की सैर कर हसीन वादियों का लुत्फ उठाया। लक्कड़ बाजार सहित मालरोड पर जमकर खरीददारी की। सर्कुलर रोड से मालरोड को जोड़ने वाली निगम की लिफ्ट में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

लिफ्ट पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद सैलानी लिफ्ट से होकर मालरोड पहुंचे। इस दौरान कई पर्यटकों ने हिल्स क्वीन से सटे पर्यटन स्थल नालदेहरा, मशोबरा, कुफरी, हसनवैली, शिलारू और नारकंडा का भी रुख किया। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि समर सीजन में होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल होगी।

चार हफ्तों में 67 हजार वाहनों की एंट्री : शोघी बैरियर से 11 अप्रैल से लेकर सोमवार शाम तक करीब 67 हजार से ज्यादा वाहनों ने प्रवेश किया। इसमें करीब 36,052 हजार वाहन बाहरी राज्य के पर्यटकों के हैं। इनमें सोलन से शिमला के लिए 28,136 और शिमला से सोलन के लिए 38,919 वाहनों ने प्रवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *