हिमाचल के ऊना में सरिये और बेलचे से बिहार के व्यक्ति की ह.त्या, तीन गिरफ्तार; मृ.तक की पत्नी घा.यल

ऊना जिले के घालूवाल पुल के निकट झुग्गी में आपसी विवाद में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोप हैं कि वारदात में आरोपियों ने सरिये की रॉड, डंडे और बेलचे से हमला किया। इससे प्रमोद सिंह गांव हरिणमार, तहसील और थाना वरियापुर, जिला मुंगेर, बिहार की मौत हो गई। बीच-बचाव करते हुए मृतक की पत्नी के सिर पर चोट आई। उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सूचित महतो (50) उर्फ फौजी, अंकुश (24) और अनीश (20) सभी निवासी गांव बावू बगीचा, जिला खगड़िया, बिहार के तौर पर हुई।

कबूतरी देवी (46) पत्नी प्रमोद सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने पांच बच्चों और पति के साथ घालूवाल पुल के पास झुग्गी में रहती है। शाम को उसे बाहर से लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो साथ वाली झुग्गी में सूचित महतो अपने बड़े लड़के अंकुश के साथ बहस कर रहा था। आरोपियों ने उन्हें देखा तो गाली-गलौज करने लगे। जब उसके बेटे मंटून ने सूचित महतो को गाली-गलौज न करने को कहा तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी सूचित महतो, उसके बड़े बेटे अंकुश और छोटे बेटे अनीश ने उसके पति प्रमोद सिंह को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।

सूचित महतो के हाथ में सरिया, अंकुश ने डंडा और अनीश ने बेलचा पकड़ा था। उसके बेटे मंटून ने अपने पिता को मारपीट से छुड़ाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन आरोपी उसके पति को खींचकर अपनी झुग्गी में ले गए। आरोपियों ने हाथ में पकड़े डंडे, सरिये और बेलचे से उसके पति पर प्रहार किए। बीच-बचाव करते समय आरोपियों ने उसके सिर पर भी बेलचे से प्रहार कर दिया। आरोपियों की मारपीट में उसका पति बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। देर रात करीब 10:45 बजे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पति प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घालूवाल पुल के पास स्थित झुग्गी में एक व्यक्ति की मारपीट के दौरान हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *