पंजाब में रात्रि ठहराव वाले एचआरटीसी के 20 रूट बहाल, आज से दाैड़ेंगी बसें

Himachal: 20 routes with night halt in Punjab restored, buses will run from today

बीते 27 दिनों से बंद पंजाब में रात्रि ठहराव वाले एचआरटीसी के 20 रूट आज से बहाल हो जाएंगे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों पर  निगम प्रबंध निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में रूटों की बहाली को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें रूट बहाल करने का निर्णय लिया गया। पंजाब पुलिस ने एचआरटीसी को बसों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। 21 मार्च की रात अमृतसर में रात्रि ठहराव के लिए खड़ी बसों से तोड़फोड़ की गई थी और स्प्रे पेंट से खालिस्तान लिखा गया था। इसके बाद निगम ने पंजाब में रात्रि ठहराव वाले सभी 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी थी।

पंजाब से होते हुए एचआरटीसी की करीब 200 बसें रोजाना संचालित होती हैं, अमृतसर की घटना के बाद पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं हुई है। निगम प्रबंधन ने बसों और चालक-परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। बीते 27 दिनों से बस सेवा बंद होने के कारण निगम को करीब 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है। एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि शुक्रवार से रात्रि ठहराव वाले 20 रूट बहाल करने को लेकर संबंधित मंडलीय और क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *