
हिमाचल प्रदेश के जनजाजीय जिले लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं स्पीति के लोसर गांव में शुक्रवार रात से लगातार बर्फबारी जारी है। अभी तक करीब 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। ताजा बर्फबारी के बाद ग्रांफू-लोसर सड़क मार्ग बहाली में बीआरओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमपात के कारण घाटी का पारा शून्य से पांच डिग्री नीचे लुढ़क गया है। वहीं कुल्लू जिले में आधी रात के बाद तेज बारिश हुई। कई इलाकों में ओलावृष्टि की सूचना है। बीते 24 घंटों के दाैरान कुकुमसेरी में 15.8, भुंतर 14.0, सेऊबाग 13.0, केलांग 8.0, ब्राह्मणी 7.2, ओलिंडा 7.0, मनाली और कल्पा 6.0, मुरारी देवी 5.8, जोत 4.8, सुंदरनगर 4.0, बजौरा 3.5, बरठीं 3.2, ऊना और रामपुर में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार के लिए कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 20 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। कुछ भागों में 22 अप्रैल तक माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिला में चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के आसार हैं। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य अनुकूल वायुमंडलीय स्थितियों के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव आया है।
तापमान में बदलाव के आसार
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर 20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी के आसार हैं। दूसरी ओर बुधवार देर रात आए अंधड़ और बारिश से जिला कुल्लू में सबसे अधिक नुकसान बिजली बोर्ड को हुआ है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं।