शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी के साथ भेजनी होगी लाइव लोकेशन, एक मई से शुरू होने जा रही व्यवस्था

Himachal Teachers will have to send live location along with online attendance system May 1

प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में सेवारत अध्यापकों की हाजिरी ऑनलाइन लगने के साथ ही एक मई से उनकी लाइव लोकेशन भी शेयर होगी। स्वीट चैट एप से अध्यापकों को समय का पाबंद बनाना और स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित बनाना ही इसका मुख्य लक्ष्य है।

सुबह हाजिरी के समय अध्यापक के देरी से विद्यालय पहुंचने या न पहुंचने पर भी इससे रोक लगेगी। एप के जरिये यह प्रावधान भी रहेगा कि यदि अध्यापक दो दिन तक समय पर स्वीट चैट एप के जरिये हाजिरी नहीं लगा पाते हैं तो उनका एक अवकाश खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की रोजाना स्वीट चैट एप के माध्यम से लगने वाली हाजिरी में किसी विद्यार्थी की हाजिरी न लगाने पर अगले दिन अध्यापक को हाजिरी न लगाने के लिए ऑनलाइन नोटिस भी मिलेगा। कुल मिलाकर अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के लिए स्वीट चैट एप में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के साथ अपनी लाइव लोकेशन भी भेजनी तय करनी होगी।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर को उन्नत करने के लिए प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग की ओर से विद्या समीक्षा क्यान एप के जरिये भी मल्टी मीडिया का प्रयोग कर पठन-पाठन के तरीके सिखाए जा रहे हैं। वहीं, पहली कक्षा से ही सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।

क्या है स्वीट चैट एप
स्वीट चैट एप में शिक्षण और प्रशासनिक कार्यों को एकीकृत किया है। एप के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की दैनिक जानकारी ऑनलाइन शिक्षा विभाग को दी जाएगी। एप में बच्चों की उपलब्धि और गतिविधियों की जानकारी अपलोड की जाएगी। एप के जरिये अब अध्यापकों की लाइव लोकेशन को भी शामिल किया है। चंबा में 1190 राजकीय प्राथमिक स्कूल, 84 हाई स्कूल, 242 मिडल स्कूल और 152 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं हैं। इनमें सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि स्वीट चैट एप के जरिये अब शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के अलावा लाइव लोकेशन भी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *