
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर प्रदेश की संपदा को लुटने का काम किया। प्रदेश के हित दरकिनार कर पार्क को लेकर समझौते किए गए। प्रदेश सरकार ने केंद्र का पैसा ब्याज सहित लौटा दिया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 1,500 बीघा भूमि 12 लाख रुपये में दी। पार्क 1,500 बीघा भूमि पर बनना था, उसमें ये शर्त रखी गई कि जो उद्योगपति आएंगे, उन्हें सरकार 1 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से भूमि देगी। उद्योग लगाने पर 10 वर्ष तक बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देने की बात कही जबकि अक्तूबर से मार्च तक सरकार 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदती है। इसके अलावा पानी, रखरखाव और गोदाम की सुविधा 10 वर्षों तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराने की शर्त भी केंद्र सरकार ने लगा रखी थी। इसमें प्रदेश का हित कहां था। वर्तमान सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जो 25 करोड़ रुपये आए थे, उसे ब्याज सहित लौटा दिया। सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन प्रदेश की जनता का भला तब होगा, जब संपदा को सही इस्तेमाल किया जाएगा।
मंगलवार को शिमला आए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून केंद्र सरकार का है। केंद्र के कानून को कोई रोक नहीं सकता। ऐसे में केंद्रीय राज्य मंत्री को कुछ भी बोलने से पहले पूरे तथ्यों का पता लगा लेना चाहिए था। राज्य में रेलवे व फोरलेन निर्माण के लिए भू अधिग्रहण का काम चल रहा है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन कार्यों में तेजी लाई है। पूर्व जयराम सरकार के समय शिमला-मटौर, नालागढ़-पिंजौर व पठानकोट से मंडी के फोरलेन परियोजना का 1800 करोड़ रुपये तीन वर्ष तक ट्रेजरी में पड़ा रहा। केंद्रीय मंत्री चाहें तो नितिन गडकरी से इसके बारे में पूछ सकते हैं। उन्होंने का कि जब भू अधिग्रहण के काम हो रहे हैं तो केंद्रीय राज्य मंत्री को रुकावट कहां लग रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रामक और झूठा प्रचार करना भाजपा का स्वभाव बन चुका है।
तथ्यहीन बयानबाजी से गुमराह कर रही भाजपा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भी भाजपा सोची समझी साजिश के तहत जनता को गुमराह करने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने झूठी चार्जशीट दायर करने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी जल्द ही केंद्र सरकार और भाजपा के झूठ का तथ्यों के साथ जवाब देगी