शिमला से धर्मशाला के लिए शिफ्ट होगा रेरा का कार्यालय, अध्यक्ष और सदस्यों की भी होगी तैनाती

Himachal RERA office will be shifted from Shimla to Dharamshala chairman and members will also be deployed

राजधानी शिमला से रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) को धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है। सरकार स्तर पर इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार पर्यटन राजधानी धर्मशाला को संवारने में लगी है। रेरा के शिफ्ट होने से धर्मशाला में आधारभूत ढांचा विकसित किया जाना है। नियमों में सरकारी और अन्य भवनों का निर्माण होगा। बिल्डर मनमर्जी से काम नहीं कर सकेंगे। प्लॉट और फ्लैटों बनाने वाले बिल्डरों को रेरा में पंजीकृत होना पड़ेगा।

हालांकि रेरा में अभी तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तैनाती नहीं हुई है। नियमों में फाइल जमा होने के 30 दिन के भीतर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तैनाती की जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार अध्यक्ष और सदस्यों की तैनाती के साथ साथ ही कार्यालय को धर्मशाला के लिए शिफ्ट करने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी ने अध्यक्ष और सदस्यों के लिए साक्षात्कार लिए हैं। अध्यक्ष के लिए 14 जबकि सदस्यों के लिए 25 के करीब आवेदन आए थे। चयन कमेटी ने सरकार के लिए अध्यक्ष के लिए दो नाम भेजे है, इनमें से सरकार को एक के नाम पर मोहर लगनी है जबकि इसी तरह सदस्यों के लिए भी 4 नाम सुलझाए हैं। इनमें से दो लोगों तैनाती की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *