
हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल और उच्च शिक्षा निदेशालय का पुनर्गठन करने के बाद अब स्टाफ को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अपने अधीन कार्य कर रहे 94 अधिकारियों और कर्मचारियों को स्कूल शिक्षा निदेशालय में शिफ्ट कर दिया है। एक अतिरिक्त निदेशक सहित दो संयुक्त निदेशक स्कूल निदेशालय को दिए गए हैं। इनके अलावा उपनिदेशक, सहायक निदेशक, तकनीकी अधिकारी, साइंस कंसलटेंट, स्क्रीप्ट राइटर, एडीपीईओ, अधीक्षक ग्रेड एक, अधीक्षक ग्रेड दो सहित वरिष्ठ सहायक, क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी के कुछ कर्मी भी उच्च शिक्षा निदेशालय से स्कूल निदेशालय में शिफ्ट किए गए हैं।
246 अनबंधित मेडिकल ऑफिसर हुए नियमित
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य स्वास्थ्य विभाग में दो साल का अनुबंध पूरा कर चुके 246 मेडिकल ऑफिसर को सरकार ने नियमित करने का फैसला लिया है। राज्यपाल की स्वीकृति एवं स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने वीरवार को नियमितीकरण के आदेश जारी किए है। यह आदेश उन मेडिकल ऑफिसर्स पर लागू होंगे जोकि 31 मार्च 2025 तक दो वर्ष की अनुबंध सेवा पूरी कर चुके है।