
सीमा सड़क संगठन हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बीच बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित करने के लिए तांदी-उदयपुर-किलाड़-संसारीनाला सड़क को डबल-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग में अपग्रेड करने का काम शुरू करने जा रहा है। यह सड़क चंबा की दुर्गम पांगी घाटी और हिमाचल को जम्मू-कश्मीर से भी जोड़ती है। करीब 170 किलोमीटर लंबी इस सड़क में सीमा सड़क संगठन करीब 19 पुलों का निर्माण करने जा रहा है। यह सड़क सेना के साथ पर्यटन के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होगी।
पुलों के निर्माण पर बीआरओ करोड़ों रुपये खर्च करने जा रहा है। यह सभी पुल डबललेन होंगे। दरअसल इस सड़क पर बने अधिकतर पुलों की हालत खराब है। सड़क को डबल लेन करने के बाद पुलों को भी डबललेन करना जरूरी है। बीआरओ के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि संगठन इन पुलों की डीपीआर पर काम कर रहा है। जल्द डीपीआर तैयार कर इसे अंतिम स्वीकृति के लिए रक्षा मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
अधिकारी के मुताबिक लोट, रंगबे, शांशा, जहलमा, जुंडा, क्वांग, थिरोट, मयाड़, मड़ग्रां, कुरचेड़, धादल, समेत करीब 19 नालों में डबललेन कंक्रीट पुल बनेंगे। तांदी-किलाड़-संसारीनाला सड़क में उदयपुर से तिंदी तक 30 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने की डीपीआर बीआरओ की दीपक परियोजना ने तैयार कर ली है, जबकि तांदी से थिरोट तक 30 किलोमीटर और चंबा में शौर से किलाड़ तक 29 किलोमीटर सड़क की डीपीआर भी जल्द तैयार होने की उम्मीद है।
फिलहाल सड़क का अधिकांश हिस्सा वनवे है। बीआरओ सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी की संभावनाओं के चलते यह सड़क रक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता में शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने बीआरओ को इसे डबललेन सड़क में अपग्रेड करने का काम सौंपा है।
रक्षामंत्री 26 अप्रैल को भीमा सेतु का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 अप्रैल को देशभर में बीआरओ के बनाए गए 50 बुनियादी ढांचों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इनमें तांदी-उदयपुर-किलाड़-संसारीनाला मार्ग पर निर्मित भीमा सेतु भी शामिल हैं।