होशियारपुर से नशा तस्कर कर रहे चिट्टे की होम डिलीवरी, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Drug smugglers from Hoshiarpur are doing home delivery of chitta, shocking revelation in investigation

नशा तस्कर अब चिट्टे की होम डिलीवरी कर रहे हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर बाजार में सैलून चलाने वाले युवक से 25 ग्राम चिट्टा, नशीली दवाओं और कैश की बरामदगी की जांच में अहम खुलासे हुए हैं। यहां पर होशियारपुर के मुख्य चिट्टा तस्करों का एंगल सामने आया है। युवक को तस्करों ने होशियारपुर से सीधे हमीरपुर में होम डिलीवरी की थी। ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले भोरंज में सामने आ चुका है। यहां पर सेऊ गांव में शिमला निवासी एक तस्कर ने 130 ग्राम चिट्टे की खेप सीधे घर में युवक को डिलीवर की थी।

वहीं, बड़सर में पेट्रोल पंप मालिक को पेट्रोल पंप कार्यालय में चिट्टे की डिलीवरी होशियारपुर के तस्करों ने की थी। एक-दो नहीं, बल्कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें होशियारपुर सहित अन्य कई ठिकानों से हमीरपुर में चिट्टे की होम डिलीवरी का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि होम डिलीवर किए जा रहे चिट्टे की मात्रा अधिक है। 50, 100 ग्राम से कम चिट्टा होम डिलीवर नहीं किया जा रहा है। प्रति डोज अथवा प्रति ग्राम के हिसाब से चिट्टा बेचने वाले छोटे ड्रग पैडलर घर बैठे आसानी से चिट्टा प्राप्त कर रहे हैं।

यह ड्रग पैडलर पुलिस की निगरानी में होते हैं, ऐसे में इनकी मूवमेंट पर पुलिस की नजर रहती है, लेकिन नशे की होम डिलीवरी से इनकी पकड़ आसान नहीं है। अब जिला पुलिस भी इस तरह के मामलों का तोड़ निकालने में जुटी हुई है। नशे की होम डिलीवरी करने वाले मुख्य सरगनाओं पर पुलिस की नजर है। यही वजह है कि अप्रैल में चिट्टे की होम डिलीवरी की एक नहीं, बल्कि तीन बड़ी खेप बरामद हुई है। इन खेप में लाखों रुपये का चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस को शक है कि अन्य जिलों में भी ऐसे मामले हो सकते हैं।

बसों के जरिये तस्करी, पुलिस खंगाल रही खाते
बसों के माध्यम से नशा तस्कर नशे के आदी युवाओं को पैडलर बनाकर हमीरपुर तक खेप पहुंचा रहे हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने और हजारों रुपये के लालच में नशे की दलदल में फंसे युवा लाखों रुपये के नशे की खेप को स्थानीय ड्रग पैडलरों को डिलीवर कर रहे हैं। इसके बाद स्थानीय पैडलर इसकी ब्रिकी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस अब इन आरोपियों के बैंक खातों के लेनदेन को खंगाल रही है।

ऐसे मामलों में धरपकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक माह में कई ऐसे मामले पकड़ में आए हैं, जिनमें संदिग्ध आरोपियों की मूवमेंट एक ही जगह थी, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी से उन्हें नशे के साथ रंगेहाथ दबोचा गया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *