
ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क पर केंद्र और हिमाचल सरकार में चल रहे विवाद के बीच नीति आयोग ने समीक्षा बैठक बुला ली है। 2 मई को आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल नीति भवन नई दिल्ली में होने वाली बैठक में अब तक हुए निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे और हिमाचल सरकार का पक्ष भी सुनेंगे। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम भाग ले सकते हैं। बैठक ठीक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब सुक्खू सरकार कह रही है कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क को राज्य सरकार अपनी शर्तों पर बनवाएगी। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को केंद्र का पैसा न खर्च करने को लेकर निशाने पर लिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस संबंध में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में बल्क ड्रग फार्मा पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क सरकार अपनी शर्तों पर बनाएगी। सरकार को हिमाचल के हित भी देखने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पिछली सरकार के कार्यकाल में दोनों पार्कों के लिए एक रुपये की लीज पर जमीन दी गई और जीएसटी में भी 10 साल की छूट दी गई। उन्होंने हिमाचल के हितों को बेचने के पूर्व भाजपा सरकार भी पर आरोप लगाए हैं। हाल ही में नड्डा ने कहा था कि केंद्र ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए हिमाचल को 100 करोड़ रुपये दिए थे, जिनमें से 25 करोड़ रुपये जारी होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह कहकर लौटा दिए कि यह पार्क राज्य सरकार से नहीं बनेगा। बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये दिए, जिन्हें खर्च नहीं किया जा सका है।