साइबर क्राइम से लड़ेगा युवा, मिलेगा प्रशिक्षण, ऑनलाइन-ऑफलाइन कोर्स शुरू करेगा विभाग

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब साइबर क्राइम विभाग युवाओं को ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रशिक्षित करने का काम भी करेगा। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को बाकायदा सर्टिफिकेट भी जारी करेगा। इस मुहिम का मकसद युवाओं को साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के प्रति सचेत करना है, वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने परिवार के सदस्याें और आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर सकेेंगे। इससे साइबर अपराध से लड़ने में पुलिस को मदद भी मिलेगी।

साइबर क्राइम विभाग प्रदेशभर के इच्छुक युवाओं के लिए 7 से 10 दिन का कोर्स शुरू करेगा। कोर्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प रहेंगे। विभाग सीआईडी दफ्यर स्थित अपने साइबर स्टेशन में युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को साइबर वॉलंटियर बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में वह महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। केंद्र सरकार की साइबर वॉलंटियर योजना के तहत वॉलंटियर्स को अवैध, गैरकानूनी ऑनलाइन सामग्री की पहचान, रिपोर्टिंग और उसे हटाने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने जैसे कार्य शामिल हैं।

साइबर अपराध को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नई पहल के तहत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई गई है। ऐसे युवाओं को सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। इसका मकसद युवा पीढ़ी में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता लाना है। भविष्य में ऐसे युवा साइबर वॉलंटियर की भूमिका भी निभा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *