55.6 ग्राम चिट्टे के साथ फोरलेन पर गिरफ्तार किया फिरोजपुर का युवक

youth from Ferozepur was arrested on the fourlane road with 55.6 grams of chitta

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में थाना स्वारघाट के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 55.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने उस समय दबोचा जब वह टनल के पास लिफ्ट मांगते हुए संदिग्ध हालत में खड़ा था। पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। सोमवार रात करीब 2:55 बजे स्पेशल डिटेक्शन टीम बिलासपुर गश्त पर थी। टीम ने थापना टनल नंबर-2 से करीब 50 मीटर आगे बिलासपुर की ओर एक युवक को सड़क किनारे खड़े होकर लिफ्ट मांगते हुए देखा। टीम ने गाड़ी रोककर युवक से इतनी रात को वहां खड़े होने का कारण पूछा और पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर युवक घबरा गया और पीछे मुड़कर लिंक रोड नरली गांव की तरफ तेज कदमों से भागने लगा।

भागते समय युवक ने अपनी जींस की बाईं जेब से कुछ निकालकर सड़क किनारे घास में फेंका। पुलिस ने पीछा कर 15-20 कदम की दूरी पर उसे दबोच लिया। मौके पर गवाहों के समक्ष फेंकी गई वस्तु को उठाकर जांच करने पर उसमें चिट्टा बरामद हुआ। बरामद सामग्री का वजन पॉलिथीन सहित 55.6 ग्राम निकला। पकड़े गए युवक की पहचान अरमान(23) पुत्र बाबू लाल निवासी हाउस नंबर 41, कुम्हार मंडी, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में युवक ने भी फेंकी गई वस्तु को चिट्टा स्वीकार किया। पुलिस थाना स्वारघाट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी से चिट्टे की सप्लाई चेन से जुड़ी कड़ियां खंगालने की कोशिश में जुटी है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *