ऊना और भुंतर में चलीं गर्म हवाएं, दो से बारिश-अंधड़ के आसार; फटाफट जानें अपडेट एक क्लिक में

Spread the love
Himachal Weather Hot winds blow in Una and Bhuntar rain and thunderstorm from 2 April 2025

ऊना और भुंतर समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में मंगलवार को गर्म हवाएं चलीं। दो मई से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश-अंधड़ के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को भी गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मंगलवार को प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने से अधिकतम पारे में दो डिग्री तक की कमी दर्ज हुई है। कई इलाकों में उमस बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के 15 स्थानों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के कई भागों में दो और तीन मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। कई इलाकों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

30 अप्रैल और एक मई को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, दो मई से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *