
पुलिस थाना भोरंज के तहत एक प्रवासी व्यक्ति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पंखे से फंदा लगाने से पहले उसने पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिजनों को वीडियो कॉल की। वीडियो कॉल में उसने सुसाइड करने की बात कही।
मृतक की पहचान श्रीकांत निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। श्रीकांत कुछ महीनों से लदरौर में रह रहा था और यहां पर किसी ज्वेलर की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में उसकी बेटी भाग गई थी। इस सदमे से वह काफी आहत था। बीते दिन उसने शराब पी और उसके बाद पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिवारजनों से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें अलविदा कहा। वीडियो कॉल में उसने बताया कि वह थोड़ी देर में सुसाइड कर लेगा।
परिवारजनों ने पश्चिम बंगाल से लदरौर में रहने वाले अपने जानकार लोगों से संपर्क साधा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रीकांत ने खौफनाक कदम उठा लिया था और उसका शव पंखे से लगे फंदे से लटका मिला। वहीं, मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि फंदे से लटकने से प्रवासी की मौत हुई है। मामले में जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।