
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम फैसला करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पास पहुंच गई है। अब मुख्यमंत्री फैसला करेंगे कि अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कम्यूटेशन का लाभ मिलेगा या नहीं। सब कमेटी ने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली कम्यूटेशन को बंद करने की सिफारिश की है। अब मुख्यमंत्री को फैसला करना है कि अप्रैल में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कम्यूटेशन देनी है या नहीं। 30 अप्रैल को बहुत से सरकारी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें कम्यूटेशन की सुविधा मिलेगी या नहीं, इसका फैसला अब मुख्यमंत्री करेंगे। सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों के हितैषी रहे हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार कर्मचारियों के हितों में फैसले ले रहे हैं।