अप्रैल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगी कम्यूटेशन या नहीं, सुक्खू करेंगे फैसला

Himachal News Sukhu will decide whether retired employees will get commutation in April or not

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम फैसला करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पास पहुंच गई है। अब मुख्यमंत्री फैसला करेंगे कि अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कम्यूटेशन का लाभ मिलेगा या नहीं। सब कमेटी ने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली कम्यूटेशन को बंद करने की सिफारिश की है। अब मुख्यमंत्री को फैसला करना है कि अप्रैल में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कम्यूटेशन देनी है या नहीं। 30 अप्रैल को बहुत से सरकारी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें कम्यूटेशन की सुविधा मिलेगी या नहीं, इसका फैसला अब मुख्यमंत्री करेंगे। सीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों के हितैषी रहे हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार कर्मचारियों के हितों में फैसले ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *