सीएम सुक्खू बोले- कम्यूटेशन बंद करने, सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का फैसला कैबिनेट में

Spread the love
CM sukhvinder Sukhu statement over commutation of govt employees

Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद कम्यूटेशन बंद करने का फैसला मंत्रिमंडल बैठक में लिया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत्ति आयु 59 वर्ष करने पर भी कैबिनेट में प्रेजेटेंशन दी जाएगी। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही इस पर निर्णय होगा। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे 1500 कर्मियों को कम्यूटेशन का लाभ मिल सकता है। विभागीय कार्यालयों को धर्मशाला शिफ्ट करने को लेकर  पूछे प्रश्न पर कहा कि विभाग कोई नहीं जा रहा है। निगमों-बोर्डों-आयोग कार्यालयों को भेजने की योजना है। विभागों के कार्यालयों को नहीं। बुधवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कम्यूटेशन के मामले में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई है

सब कमेटी ने इसके बारे में कुछ संस्तुति दी है। 40 प्रतिशत पेंशन एडवांस लेने वाले कर्मचारियों के मामलों पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें पूरा कम्यूटेशन मिले, इसके बारे में वह भी सोचते हैं।  उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी गई है। उनके कम्यूटेशन को भी सुरक्षित रखना है, इस पर विचार-विमर्श होगा। सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। किन परिस्थितियों में आयु बढ़ानी है, उस पर चर्चा की जाएगी। अभी इसमें फैसला नहीं हुआ है, मगर इस प्रकार का नोट आया है, लेकिन रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवानें हैं और युवाओं को भी ध्यान में रखना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *