
हिमाचल में वीरवार से मौसम में बदलाव आएगा। एक से 5 मई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान में कमी दर्ज होने से गर्मी से राहत मिल सकती है।
बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। प्रदेश के 13 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में पांच दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बुधवार को ऊना में सबसे अधिक तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुंदरनगर में 34.3, बिलासपुर में 34.2, कांगड़ा में 33.9, भुंतर में 33.3, धौलाकुआं में 33.2, मंडी में 33.0, बरठीं में 32.9, नाहन में 32.3, सोलन में 31.0, चंबा में 30.7 और शिमला में 24.5 डिग्री रहा।
अप्रैल में सामान्य से 30 फीसदी कम बरसे बादल
एक से 30 अप्रैल तक प्रदेश में सामान्य से 30 फीसदी कम बादल बरसे। इस अवधि में प्रदेश में 40.8 मिलीमीटर बारिश हुई। अप्रैल में 64 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। बिलासपुर जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 16 फीसदी अधिक बादल बरसे। चंबा में सामान्य से 41, कांगड़ा में 34, किन्नौर में 38, कुल्लू में 43, लाहौल-स्पीति में 44, मंडी में 13, शिमला में 32, सिरमौर में 17, सोलन में पांच और ऊना में 30 फीसदी कम बादल बरसे।