राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शिमला का दौरा स्थगित, बंद की गई तैयारियां

Spread the love
President Droupadi Murmu visit to Shimla postponed preparations stopped

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल का दौरा स्थगित हो गया है। बुधवार को इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग और राजभवन को सूचित किया गया।

राष्ट्रपति मुर्मू का 5 से 9 मई के बीच शिमला आने का कार्यक्रम था। उन्होंने शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रुकना था। शिमला दौरे के दौरान उन्होंने आईआईटी मंडी, आरट्रैक और राजभवन भी जाना था। दौरा स्थगित होने की सूचना मिलते ही तैयारियां भी रोक दी गईं। बताया जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के चलते चलते दौरा स्थगित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *