शिमला सहित अन्य भागों में झमाझम बारिश, ठंडक बढ़ी, लगातार एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल

Spread the love
Himachal Weather: Heavy rain in the capital Shimla and other parts, cold increased, clouds will rain continuou

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य भागों में गुरुवार शाम से रुक-रुककर बारिश का दाैर जारी है। चोटियों पर बर्फबारी हुई है। शिमला में शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और माैसम में फिर से ठंडक लाैट आई है। लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-5 व ऊंची पहाड़ियों के अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। 

कहां कितनी बारिश
बीती रात के दाैरान सोलन में 39.0, घाघस 33.8, रायपुर मैदान 26.6, बिलासपुर 26.0, राजगढ़ 25.0, मैहरे बड़सर 25.0, बग्गी 22.9, पच्छाद 20.0, कुफरी 17.0, नेरी 17.0, स्लापड़ में 16.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। साथ ही शिमला, धर्मशाला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलों से सेब फ्लावरिंग, गुठलीदार फलों, मटर समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। कटाई के बीच बारिश से गेहूं को भी क्षति हुई है। 

एक सप्ताह तक जारी रहेगी बारिश
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य आगामी 8 मई तक लगातार बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट है।  विभाग के अनुसार 2 से 5 मई के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 6 व 8 मई के दौरान मध्य पहाड़ीऔर निचले पहाड़ी-मैदानी और ऊंचे पहाड़ी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।  साथ ही राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

सोलन में बारिश से ठंडा हुआ माैसम, छाई धुंध
 सोलन जिले के कई क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं धुंध भी छाई हुई है। इससे मौसम ठंडा हो गया है और तापमान में भी करीब 15 से 20 डिग्री तक की गिरावट आई है। लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश से किसानों-बागवानों को काफी राहत मिली है। नकदी फसलों के लिए बारिश संजीवनी बनकर बरस रही है। 

घुमारु गांव में घर पर गिरा पेड़ 
हमीरपुर  उपमंडल बड़सर घुमारु गांव गुरुवार देर रात को तेज अंधड़ में सुरिंदर कुमार के घर पर पेड़ गिर गया। इससे मकान को काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार सुबह प्रधान और पटवारी ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिवार को फौरी राहत प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *