जम्मू, अमृतसर के लिए अभी बंद रहेगी एचआरटीसी की रात्रि सेवा, जल्दबाजी नहीं करना चाहता निगम

Spread the love
Himachal HRTC night service for Jammu Amritsar will remain closed for now

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए जम्मू, कटरा, पठानकोट, अमृतसर मार्ग पर एचआरटीसी की रात्रि सेवाएं अभी बहाल नहीं होंगी।अमृतसर और पठानकोट के लिए भी दिन में सवारियों को देखते हुए बसें भेजी जा रही हैं। पठानकोट से जसूर के लिए निगम प्रबंधन ने शटल बस सेवा शुरू की है, जिससे लोगों को यातायात संबंधी कोई दिक्कत पेश न आए। लेकिन जसूर से आगे कोई भी बस नहीं भेजी जाएगी। परिवहन निगम ने जनता से अपील की है कि वह रात की बजाय दिन में ही सफर करें। स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने पर ही इन रूटों पर बसों की आवाजाही होगी।

परिवहन निगम अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट रूटों की समीक्षा कर रहा है। परिवहन निगम का मानना है कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन रूटों पर सवारियों का अभी अभाव है। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव खत्म हो गया हो, लेकिन फिलहाल लोग रात को सफर करने से परहेज कर रहे हैं। दूसरा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और धार्मिक स्थलों के लिए भी बसों के रूट समायोजित किए गए हैं। धीरे-धीरे सभी रूटों पर बसें भेजी जाएंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रूटों की समीक्षा की जा रही है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसें की आवाजाही शुरू होगी। प्रतिदिन डिविजनल मैनेजर से रिपोर्ट मांगी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *