अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला पर्यटकों के लिए अभी रहेगा बंद, एचपीसीए ने लिया फैसला

Spread the love
Dharamshala International Cricket Stadium will remain closed for tourists, HPCA took the decision

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला पर्यटकों के लिए आगामी आदेशों तक अभी बंद रहेगा। इसके चलते कोई आम आदमी और पर्यटक इसमें एंट्री नहीं कर सकता है। एचपीसीए की ओर से इसे बंद रखने का निर्णय लिया गया। धर्मशाला में आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में पर्यटकों और आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।

वहीं आईपीएल के बाद इसे खोला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को भी सुरक्षा कारणों के चलते बंद करवाया गया था और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद स्टेडियम की सभी लाइटें बंद कर दी गईं। अब एचपीसीए ने इसे आगामी आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अभी तक स्टेडियम को आगामी आदेशों तक लोगों और पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्टेडियम के बाहर बंद रखने की जानकारी भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *